अपराधी अनीश बुटलर के अवैध कब्जे को प्रशासन ने गिराया, पिता हुआ बेहोश

छतरपुर। संजय अवस्थी| मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से माफियाओं द्वारा अवैध रूप से एकत्रित की गई संपत्ति के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शहर के महोबा रोड टौरिया मोहल्ले में रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के युवक अनीश बुटलर द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को तोड़ा गया। हालांकि यह मुहिम प्रशासन को बीच में ही रोकनी पड़ी क्योंकि मुहिम के दौरान ही अनीश का पिता बेहोश होकर गिर पड़ा।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों तहसीलदार संजय शर्मा के द्वारा कोतवाली टीआई अरविंद दांगी के साथ अनीश बुटलर की सरकारी जमीन पर बनी इमारत को चिन्हित किया गया था। बुधवार को एएसपी समीर सौरभ एवं तहसीलदार संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस, राजस्व एवं नगर पालिका की संयुक्त टीमें इस मकान को गिराने पहुंची। टीम के साथ गई जेसीबी मशीन के द्वारा जैसे ही सरकारी जमीन पर बने मकान के बाहरी हिस्से को तोडऩा शुरु किया गया अनीश का पिता रोते-रोते बेहोश हो गया। बुजुर्ग के बेहोश होने पर सरकारी महकमे के हाथ-पैर फूल गए। मौके पर एसपी सचिन शर्मा भी पहुंचे ही थे कि उन्होंने इस घटनाक्रम को देखते हुए मुहिम को रुकवा दिया और भारी पुलिसबल व राजस्व की टीम मौके से लौट आई। कुछ देर बार पिता के ठीक होने की खबर भी सामने आई।

 

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News