बड़ी कार्रवाई, 46 ट्रक और 6 एलएनटी मशीनें जब्त, रेत माफियाओं में हड़कंप

Published on -
Big-action

छतरपुर|  मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है, जिससे रेत माफिया में हड़कंप मच गया है| केन नदी की परेई रेत खदान पर खनिज विभाग, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में अवैध रेत से भरे हुए 46 ट्रक व 6 एलएनटी मशीनों को जप्त किया गया है।   अवैध खनन के बाद रेत परिवहन कर उत्तर प्रदेश भेजी जा रही थी| आधी रात को अचानक हुई छापामार कार्रवाई से रेत माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया।

 जानकारी के मुताबिक गौरिहार थाना क्षेत्र में केन नदी की परेई रेत खदान पर देर रात खनिज विभाग, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रेत परिवहन में कर रहे 46 ट्रक और 6 एलएनटी मशीनों को पकड़ा गया है।  खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा ने बताया कि परेई रेत खदान से अवैध रेत उत्तर प्रदेश भेजे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। नियमों की अनदेखी कर परेई खदान से रेत उत्तर प्रदेश भेजी जा रही थी। जिला कलेक्टर मोहित बुंदस के निर्देश पर आधी रात को खनिज विभाग, पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

मौके से 46 ट्रक और 6 एलएनटी मशीनों को जब्त किया गया है। जो ट्रक जप्त किए गए हैं उनमें 25 भरे जबकि 21 खाली ट्रक शामिल हैं।  जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा, खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा और गौरिहार थाना प्रभारी एसपी सिंह बघेल एवं राजस्व अमले ने मिलकर उक्त छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया।   


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News