छतरपुर, संजय अवस्थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप करने के लिए राशि वितरित की गई। कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इन छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए राशि 25 हजार का खातों में अंतरण किया गया।
कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती अनुरागी, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत अमर बहादुर सिंह, सहायक संचालक शिक्षा जे.एन. चतुर्वेदी तथा विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस दौरान प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शामिल छतरपुर जिले के 5 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। जिले के 1 हजार 294 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप क्रय के लिए राशि अंतरित की गई है। इनमें कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त करने वाले 541 और 80 प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त करने वाले 753 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।