ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना मरीज की मौत,घरवालों ने कलेक्टर से की शिकायत

छतरपुर/संजय अवस्थी

छतरपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन ना होने की वजह से एक कोरोना संक्रमित मरीज की जान चली गई। अब परिजनों ने मामले की शिकायत कलेक्टर कर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल कोरोना मरीज को जिला में भर्ती कराया गया था जहां उसकी शुगर हाई थी और डॉक्टरों ने आनन फानन में उसे जिला अस्पताल से सागर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही ऑक्सीजन सिलेंडर की ऑक्सीजन खत्म हो गई और 10 किलोमीटर दूर से ही एम्बुलेंस वापिस लौट आई, और इस दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन न होने से उसकी मौत हुई है और उन्होने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है। वही इस पूरे मामले में जब एमपी ब्रेकिंग न्यूज ने जवाबदेह अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो वह कैमरे के सामने आने से बचते नजर आए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News