खजुराहो में शुरू होगी फ्लाईंग ट्रेनिंग अकेडमी, देश-विदेश के कैडेट्स लेंगे प्रशिक्षण

छतरपुर, संजय अवस्थी। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो (Khajuraho) के हवाई अड्डे पर अब देश-विदेश के कैडेट्स हवाई जहाज और हैलीकॉप्टर्स को उड़ाने की ट्रेनिंग हासिल कर पाएंगे। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने देश के 4 राज्यों के 5 हवाई अड्डों पर 8 उड़ान प्रशिक्षण अकादमियां (Flight Training Academies) प्रारंभ करने का ऐलान किया है। इस योजना के लिए मप्र के खजुराहो हवाई अड्डे (Khajuraho Airport) को भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:-अजय सिंह ने कमलनाथ पर साथा निशाना, कांग्रेस की अंतर्कलह पर बीजेपी ने ली चुटकी


About Author
Avatar

Prashant Chourdia