छतरपुर| संजय अवस्थी| जिले की बड़ामलहरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी (Pradyumna Singh Lodhi) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने पर पूर्व राज्यमंत्री ललिता यादव (Lalita Yadav) ने तीखे तेवर दिखाए है| कांग्रेस पर तंज कसते हुए ललिता यादव ने कहा कांग्रेस में रहकर सभी विधायकों ने खूब रेत का अवैध कारोबार किया था, अब बीजेपी में रहकर चाहे कोई भी पदाधिकारी हो या कोई भी जनप्रतिनिधि या किसी का जीजा हो या साला यदि रेत का अवैध खनन जारी रहा तो विरोध करुँगी|
प्रद्युम्न सिंह लोधी ने रविवार को भोपाल में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया| इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के पार्टी प्रमुख वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। प्रद्युम्न ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर पूर्व राज्यमंत्री ललिता यादव ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा बीजेपी में शामिल होने के बाद लोधी को ह्रदय परिवर्तन करना ही होगा|
गौरतलब है कि बड़ामलहरा से ललिता यादव भाजपा प्रत्याशी थी और कांग्रेस प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी ने बीजेपी प्रत्यासी को हरा कर चुनाव जीता था, बड़ामलहरा यादव और लोधी बाहुल्य विधानसभा है। 2003 में पहली बार उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं, तब वे बड़ा मलहरा सीट से ही विधायक चुनी गईं थीं।