गुजरात के व्यापारी ने पेश की मिसाल, जन्मभूमि को भेजी करोड़ों की चिकित्सक सामग्री

छतरपुर, संजय अवस्थी। कोरोना महामारी (Corona epidemic) की इस भीषण परिस्थिति में जब मानवता सांसों के संकट से जूझ रही है तब समाज के कुछ सक्षम लोग मसीहा बनकर इसकी रक्षा के लिए सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नौगांव (Naugaon) क्षेत्र से सामने आया है जहां तिंदनी में जन्में और गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में लंबे समय से हीरे के कारोबार से जुड़े धर्मेन्द्र लटौरिया ने अपने सामाजिक संगठन सूरज हीरा फाउंडेशन के जरिये नौगांव में एक अत्याधुनिक सुविधा सम्पन्न 30 बिस्तर के अस्पताल के लिए 3 करोड़ रूपए की चिकित्सा सामग्री भेंट की है।

दरअसल एक सप्ताह पूर्व नौगांव के स्थानीय लोगों से संपर्क में आए धर्मेन्द्र लटौरिया ने जब यहां के विपरीत हालातों को जाना तभी उन्होंने मदद की घोषणा की थी। एक सप्ताह तक वे इस सामग्री को इकट्ठा करते रहे। गुरूवार को स्वयं ट्रक में भरकर यह सामग्री लेकर नौगांव पहुंचे। नौगांव के टीबी अस्पताल में इस अत्याधुनिक सामग्री के साथ 30 बेड का कोविड अस्पताल शुरू होगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur