छतरपुर, संजय अवस्थी| खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) के संसदीय क्षेत्र लवकुश नगर अनुभाग के गोयरा थाना में खुलेआम रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन (Illegal Sand Mining) किया जा रहा है| ताजा तस्वीरें गोयरा थाना क्षेत्र की केन नदी की हैं, जहां पर रेत माफियाओं द्वारा पर्यावरण के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए नदी से नदी का सीना छलनी करते हुए लिफ्टरो से रेत निकाली जा रही है|
यह रेत आंनददेश्वर कंपनी द्वारा जिसे रेत का जिले का ठेका मिला हुआ है वह प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सांठगांठ से लगातार नदी का सीना छलनी करते हुए लिफ्टरो से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं| तस्वीर सब बयां कर रही हैं कि किस तरीके से रेत माफिया स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर हावी हैं| लिफ्टरो से रेत निकालने के नियम ना होते हुए भी यह तस्वीर दिखाती है की रेत माफिया के सामने स्थानीय पुलिस और प्रशासन बौना साबित हो रहा है| जिस से लगातार इस क्षेत्र में रेत का अवैध खनन लिफ्टरो के माध्यम से और निजी भूमि से भी किया जा रहा है|
स्थानीय पुलिस की तो इस समय बल्ले बल्ले नजर आ रही है, क्योंकि लगातार इस कंपनी द्वारा अवैध खनन के लिए पेटी पर या कहे ठेके पर रेत माफियाओं को अलग-अलग जगह से उत्खनन की परमिशन दी गई है,लेकिन मजाल है कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन के इनके खिलाफ कोई कार्यवाही करें,बल्कि इनकी संलिप्तता जग जाहिर है, कमलनाथ सरकार में ठेकेदार द्वारा यह ठेका लिया गया था लेकिन अब बीजेपी सरकार में भी अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है,देखना यह होगा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के क्षेत्र में इस तरह से हो रहे अवैध उत्खनन से लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे है की जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्र में ही अवैध रेत माफिया सक्रिय हैं और पुलिस और प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रही है,तो जाहिर है प्रदेश के क्या हालात होंगे,स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है,अब तो उन्हें लगने लगा है कि रेत माफियाओं के हाथ बहुत लंबे हैं जिसके चलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के क्षेत्र में भी आनंददेश्वर कंपनी अवैध उत्खनन कई महीनों से लगातार कर रही है,और जिला प्रसाशन सहित पुलिस प्रसाशन मूक दर्शक बना हुआ है।