सीएम का ऐलान, ‘जल्द आएगी नई फिल्म पॉलिसी, ​फिल्म सिटी की भी तैयारी’

Published on -

खजुराहो। खजुराहो में चल रहे सात दिवसीय 5वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया| इस दौरान उन्होंने मंच से सम्बोधित करते हुए एलान किया कि सरकार जल्द ही फिल्म उद्योग को लेकर एक नई नीति जल्द ही लेकर आ रही है| गांव में छोटी स्क्रीन में सिनेमा लगाकर आर्थिक गतिविधियां तेज की जाएंगी।  

सीएम कमलनाथ ने कहा प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी सरकार कर रही है, मध्यप्रदेश को फिल्म फ्रेंडली बनाने का लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री की ट्रेनिंग के लिए स्किल सेंटर बनाने की कोशिश है| उन्होंने कहा आज की दुनिया अलग है, आज के युवाओं के सपने बहुत हैं आज सरकार के सामने युवाओं की चुनौती है, राज्य सरकार जल्द नई फिल्म पॉलिसी लाने जा रही है। मध्यप्रदेश को पिछड़ा माने जाने की सोच को हमें बदलना होगा। हम फिल्म उद्योग की ट्रेनिंग के लिए स्किल सेंटर बनाने का प्रयास कर रहे हैं| उन्होंने कहा बुंदेलखंड़ का उपेक्षित इतिहास बदलने की कोशिश जारी है। इस क्षेत्र के विकास में फिल्म फेस्टिवल का भी एक योगदान रहेगा| 

बता दें कि  खजुराहो में आयोजित पांचवें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कई फिल्मी हस्तियां शामिल हो रहे हैं| 7 दिनों तक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल चलेगा। फिल्म महोत्सव में मुख्यमंत्री कमल नाथ ने उद्योगपति डॉ. ललित खेतान को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News