छतरपुर में एक महिला अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गई। छतरपुर विकासखंड कार्यालय में समग्र स्वच्छता अभियान की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्य करने वाली नीलम तिवारी को सागर लोकायुक्त पुलिस ने 5500 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। वो रोजगार सहायक से पैसे ले रही थी तभी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
उनके खिलाफ जितेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी। दरअसल ग्राम पंचायत सरानी के रोजगार सहायक जितेंद्र सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत में तेरह शौचालय बनवाये थे, जिनके फोटो प्रमाणित कराने के लिये वो कई बार नीलम तिवारी के पास चक्कर काट चुके थे। लेकिन वो इनकी फोटो प्रमाणित नहीं कर रही थी। बाद में नीलम तिवारी ने फोटो प्रमाणित करने के लिये पांच सौ रूपये प्रत्येक फोटो के लिये मांगे। इस बात से परेशान होकर जितेंद्र सिंह ने सागर लोकायुक्त पुलिस से मामले की शिकायत की और मंगलवार को नीलम तिवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।