छतरपुर/संजय अवस्थी
छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 176 के तहत महोबा रोड स्थित कोविड केयर सेंटर शासकीय सीनियर कन्या उत्कृष्ट छात्रावास में 29 जुलाई को आत्महत्या करने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज मोहम्मद समीर की मृत्यु के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जिला दण्डाधिकारी सिंह ने अपर कलेक्टर प्रेम चौहान को मजिस्ट्रियल जांच के लिए नियुक्त कर एक माह में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि 29 जुलाई को सुबह 6 बजे के लगभग बसारी दरवाजा निवासी 35 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज मोहम्मद समीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। विगत 23 जुलाई को मरीज का सैंपल लिया गया था और 26 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 26 जुलाई की रात्रि 8.30 बजे कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद आत्महत्या का कारण साफ होगा।