भोपाल में किसे पैसे भिजवा रहे थे एसडीएम- ऑडियो

छतरपुर। छतरपुर में खुद ही के ऑफिस में हमला करवा कर सुर्खियों में आये एसडीएम अनिल सकपाले पद पर बने रहने के लिए भोपाल तक पैसे भिजवा रहे थे। यह खुलासा खुद पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस द्वारा एसडीएम और एक व्यक्ति के बीच हुई बातचीत का ऑडियो जारी करने से हुआ है। इस बातचीत में व्यक्ति एसडीएम से कह रहा है कि वो उन्हें बची हुई राशि अगली बार में दे देगा लेकिन एसडीएम उसे यह कहकर पैसे तुरंत देने की कहते हैं कि जो पैसा उस व्यक्ति ने पहले दिया था उसे वह आगे भिजवा चुके हैं। इतना ही नहीं एसडीएम आगे बातचीत में कहते हैं कि भोपाल मे सेक्शन ऑफिसर को दस हजार रूपये देने हैं ताकि आदेश जल्द से जल्द निकल आये।

अब सवाल यह है कि एसडीएम साहब किस आदेश के निकलने की बात कर रहे हैं और आखिर वह सेक्शन ऑफिसर कौन है जिसके माध्यम से यह आदेश निकलना था। हैरत की बात यह है कि कुछ दिन पहले ही एसडीएम को शिकायतों के चलते छतरपुर से तबादला कर दिया गया था लेकिन वह उस पर स्टे आर्डर ले आए थे और उसके बाद कलेक्टर ने उन्हें एक बार फिर छतरपुर एसडीएम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार माफियाओं पर कार्यवाही के नाम पर एसडीएम मनमानी करते रहे और कलेक्टर आंखें बंद करें क्यों बैठे रहे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News