छतरपुर, संजय अवस्थी। MP School 29 नवम्बर से शुरू होनी वाली MP Board अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए मात्र दो दिवस के प्रश्न-पत्रों (question papers) का वितरण रविवार को क्रमांक 1 छतरपुर से किया गया। यह परीक्षा 8 दिसम्बर तक चलेगी। नाम न छापने की शर्त पर दूरस्थ अंचलों के बीईओ ने बताया कि एक साथ प्रश्न-पत्र न मिलने से परेशानी होगी।
बीईओ ने बताया कि हमें पत्र लिख यह नहीं बतलाया गया कि कितने विषयों के प्रश्न-पत्र प्राप्त होना है। हम लोग बड़े वाहन लेकर जिन्हें खाली ले जाना पड़ रहा है। इससे व्यय भी अधिक आयेगा। प्रश्न-पत्रों को गुणवत्ताहीन लिफाफों में पैक किया गया था। जिनमें से कई तो वितरण के समय ही फट चुके थे। सोमवार को सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों को दूरस्थ विद्यालयों तक पहुंचा पाना बीईओ के लिए चुनौती पूर्ण कार्य है।
Read More: Video : Salman फैंस ने थिएटर में की आतिशबाजी, पोस्टर पर चढ़ाया दूध, एक्टर ने की ये अपील
शासकीय हाई स्कूल रामपुरढि़ला की शिक्षक कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया है कि हमें सुबह अद्र्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न-पत्र लेने के लिए बुलाया गया था पर हमें सिर्फ दो दिन के ही प्रश्न-पत्र दिये गए है। अब हमें दोबारा प्रश्न-पत्र लेने आना होगा। वही शासकीय हाई स्कूल गोपालपुरा के शिक्षक शैलेन्द्र ताम्रकार ने बताया कि परीक्षा के दौरान दोबारा पेपर लेने आने में परेशानी होगी।
परियोजना समन्वयक रमसा आर.एस.भदौरिया एवं बीईओ ईशानगर एमके कौटार्य में कौन सही, कौन गलत..? आरएस भदौरिया का कहना है कि हमने तीन दिन के पेपरों का वितरण किया है। बीईओ ईशानगर एमके कौटार्य तथा अन्य शिक्षकों का कहना है कि हमने मात्र दो दिन 29 एवं 30 नवम्बर के प्रश्नपत्र प्राप्त हुए हैं।