छतरपुर, संजय अवस्थी। त्योहारी सीजन के बाद भी नकली खाद्य पदार्थो (fake foods) की सप्लाई करने वाले कारोबारी सक्रिय है,उनकी नजर शादियों पर है, वे वहां अमानक मावा (Mawa) और पनीर (cottage cheese) की सप्लाई कर रहे हैं। जिला प्रशासन (District Administration)ने पुलिस (Police) के साथ मिलकर भारी मात्रा में मावा और पनीर जब्त किया है और उसके सेम्पल जांच के लिए भेजे हैं।
जानकारी के अनुसार छतरपुर बस स्टैंड पर बस के जरिए परिवहन किये जा रहे संदिग्ध मावा और पनीर की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली थी। पुलिस की सूचना पर प्रशासन ने नायब तहसीलदार अंजू लोधी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए लगभग ढाई क्विंटल संदिग्ध मावा और लगभग 55 किलो पनीर जब्त किया है। पूछताछ में मालूम चला है कि मावा और पनीर बस के द्वारा अमानगंज ले जाया जा रहा था जिसे थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा बस से उतरवाया गया मौके पर नायब तहसीलदार ने पहुंचकर मावा और पनीर जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया है और सिमलिंग के लिए खाद्य एवं औषधि विभाग को सूचित किया गया है। नायब तहसीलदार का कहना है कि शादी विवाह के सीजन में भारी मात्रा में नकली मावा खपत किया जाता है ऐसे में इतनी मात्रा में इस संदिग्ध मावा और पनीर की सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी और उसके बाद ही नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी वहीं उन्होंने कहा कि जहां पनीर का दावेदार मौके पर है और उसका कहना है कि अमानगंज पनीर पनीर ले जाया जा रहा था वही मावा का अब तक कोई भी दावेदार सामने नहीं आया है.