छतरपुर, संजय अवस्थी। शहर में आज एक आगजनी का मामला सामने आया है, जिसमें आज सुबह शहर के सरानी दरवाजे के बाहर पिपरमेंट प्लांट एवं गोदाम में भीषण आग लग गई और देखते ही देख आग ने भीषण रूप ले लिया। आग इतनी बढ़ गई की आसमान की तरफ उसके गुब्बारे बनकर उड़ने लगे। वहीं स्थानीय लोगों ने आग को काबू में पाने के लिए हर तरह से कोशिश की। लोगों ने आगजनी के जानकारी प्रशासन को दी गई, वहीं लोगों के द्वारा आग भूझाने पर कुछ लोग मामूली तौर पर घायल हुए है।
वहीं आगजनी का जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आगर पर काबू पाने का प्रयास किया और करीब पांच घंटे बाद आग को बुझाया गया। आग लगने के कारण प्लांट में रखे 30 ड्रम पिपरमेंट के जलकर खाक हो गए। वहीं कुल नुकसान दो करोड़ से ज्यादा का हुआ है। इसके अलावा प्लांट में और भी काफी नुकसान हुआ है जिसका आंकलन प्लांट संचालक द्वारा करते हुए प्रशासनिक टीम को बताया जाएगा , आग से इसके आस पास की इमारतों को नुकसान पहुंचा है ।