छतरपुर| संजय अवस्थी| जिले के नोगाव शहर में नकली नोट के माध्यम से लोगों को उल्लू बनाकर ठगी करने वाला एक गिरोह पकड़ा पकड़ा गया।गिरोह के तीन लोगों से नकली नोट,अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी केके खनेजा ने बताया कि 16 जुलाई को छतरपुर निवासी अमित तिवारी ने पुलिस को आवेदन दिया था कि मउसहानिया निवासी नसरुद्दीन खान,फाईम खान,महेंद्र रैकवार ने उसे 20 हजार रुपये के बदले 1 लाख रुपये देने का वादा किया था। वादे के मुताबिक आरोपियों ने उसे बुलाया और फिर 1 लाख रुपये के नकली नोट से भरा बैग थमा दिया।जब अमित तिवारी ने इन नोटों को देखने के लिए बैग खोलना चाहा तो वे पुलिस का डर दिखाकर भाग गए। बाद में जब बैग खोलकर देखा तो उसमें बच्चों के खेलने वाले चिल्ड्रन बैंक के नकली नोट निकले। इस शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को धुवेला के पास से गिरफ्तार कर उनके घर मे दविश दी। यहाँ दविश देने पर पुलिस को घर से कुछ और नकली नोट और एक अवैध कट्टा और एक बका बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धारा 420 और आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।