छतरपुर/संजय अवस्थी
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर छतरपुर जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर तमाम तरह के प्रयास किए जाते रहे। इसी कड़ी में छतरपुर जिला प्रशासन द्वारा एक अभिनव प्रयोग किया गया है जिसके तहत हर गांव के बाहर बैरियर लगाए जाएंगे। वही गांव में एक ग्रामीण निगरानी समिति का गठन किया जाएगा जिससे बाहर से आने जाने वाले लोगों को नजर रखकर प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया जा सकेगा।
लगातार जिले के अलग-अलग हिस्सों के ग्रामीण इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद छतरपुर कलेक्टर ने अब ग्रामीण स्तर पर ग्रामीण निगरानी समिति गठित करने का आदेश जारी किया है। ग्रामीण निगरानी समिति में सरपंच सचिव रोजगार सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व गांव के पंच भी शामिल रहेंगे जहां गांव के आवागमन में उपयोग होने वाली सड़कों पर बैरियर के माध्यम से गांव में आने-जाने वालों पर नजर रखी जाएगी और उन्हें सख्ती से होम क्वारेंटाइन किया जाएगा। निगरानी समिति इसकी पूरी जानकारी प्रशासन को भी देगी, इस कार्य के नियमित पर्यवेक्षण हेतु सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे।