छतरपुर।
प्रदेश में भले ही सत्ता बदल गई हो लेकिन नेताओं की हत्या के मामले कम नही हो रहे है।अब मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भाजपा युवामोर्चा के मंडल अध्यक्ष सौरभ पाटकर की हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते कुछ लोगों ने पाटकर की लाठियों एवं हंसिये से हत्या कर दी।घटना के बाद बीजेपी में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने घटना में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि मृतक सौरभ की एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जिले के बक्स्वाहा बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सौरभ पाटकर की हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में उनका पड़ौसियों अब्दुल, भाई अमीन और मां समीना से झगड़ा हुआ था। आरोपी अब्दुल खान, अमीन खान और समीना ने सौरभ पर मिर्च पाउडर छिड़ककर हमला करते हुए जमकर पीटा, फिर पत्थरों से मारा। आरोपियों ने सौरभ पाटकर के सिर पर पत्थरों से ताबड़तोड़ इतने वार किए कि उनका सिर जमीन में धंस गया। साैरभ के शरीर में धारदार हथियार के भी कई घाव हैं। इसके बाद विवाद बढ़ा तो पड़ोसियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और फिर पीछे से 3 लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया ।आनन-फानन में पाटकर को गंभीर हालत में दमोह ज़िला अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पाटकर की हत्या के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों समीना और उसके दो बेटों अब्दुल और अमीन को गिरफ्तार किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।