4 साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में TI निलंबित, SDOP से मांगा जवाब

छतरपुर।मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले मे 4 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने नौगांव टीआई को निलंबित कर दिया है।वही एसडीओपी से स्पष्टीकरण मांगा है।इस  मामले में लापरवाही एवं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

 

दरअसल, मामला नौगांव थाना क्षेत्र के वनगाये का है, जहां 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया था।घटना के 72 घंटे बाद भी FIR दर्ज नहीं की गई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दरिंदगी का खुलासा होने के बाद एसपी कुमार सौरभ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया था ।इसके बाद आज एसपी ने टीआई बैजनाथ शर्मा को निलंबित कर दिया है। मामले में लापरवाही एवं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वही इस पूरे मामले में नौगांव एसडीओपी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। वही 4-5 संदेहियों को भी पुलिस ने दबोचा है और इन से कड़ाई से पूछताछ जारी है।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News