छतरपुर, संजय अवस्थी। छतरपुर यातायात पुलिस के द्वारा हाईवे से गुजरने वाले ट्रकों से वसूली किए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रात करीब सवा 8 बजे यातायात पुलिस के एक जवान के द्वारा सिविल ड्रेस में आकाशवाणी तिराहे पर आंध्रप्रदेश से फैजाबाद जा रहे एक ट्रक चालक से वसूली की कोशिश की गई। हालांकि इसी दौरान मीडिया के एक कैमरे की नजर आरक्षक पर थी, जिसे भांपते हुए आरक्षक ने ड्राईवर की फाइल और पैसा वापस कर दिया। मीडिया के कैमरों में आंध्रप्रदेश के ट्रक चालक और क्लीनर से बताया कि उससे 500 रूपए मांगे गए थे लेकिन कैमरा देखकर लौटा दिए।
ये है पूरा मामला
रात करीब 8.15 बजे का वक्त था सागर रोड की ओर से कानपुर रोड की ओर आंध्रप्रदेश का एक ट्रक क्रमांक एमपी 07 टीएच 4155 के ड्राईवर संजू सोनी ने बताया कि वह 25 टन पास गाड़ी में 21 टन यानि की पूर्णत: वैधानिक लोड लेकर आंध्रा के गुन्टूर से फैजाबाद यूपी जा रहा था। छतरपुर के आकाशवाणी तिराहे पर यातायात पुलिस के कुछ जवान तैनात थे। इसी दौरान सिविल ड्रेस में तैनात एक जवान मनोज जाटव ने ट्रक को हाथ देकर रोका और फिर क्लीनर को गाड़ी के कागज लेकर बाहर बुलाया। क्लीनर प्रकाशनारायण ने बताया कि उससे मनोज जाटव के द्वारा 500 रूपए की मांग की गई। उसने बताया कि गाड़ी अंडरलोड है। इसके बाद भी 500 रूपए देने का दबाव बनाया गया। वह वापस गाड़ी में गया और ड्राईवर से 500 रूपए और गाड़ी के कागज लेकर दोबारा आरक्षक मनोज जाटव की ओर चला गया। इसी दौरान मनोज जाटव की नजर पास में ही मौजूद एक कैमरे पर पड़ गई और उन्होंने न तो पैसे लिए और न फिर फाइल देखी।
हालांकि ड्राईवर और क्लीनर दोनों ने छतरपुर से निकलते वक्त मीडिया को बताया कि उनसे पैसे मांगे गए थे लेकिन कैमरा देखकर लौटा दिए गए। उधर सूत्रों ने ये भी बताया है कि मनोज जाटव की ड्यूटी शाम 6 बजे ही खत्म हो गई थी, इसके बाद भी एएसआई सुनील श्रीवास की मदद के लिए मनोज जाटव सिविल ड्रेस में ट्रकों को रोक रहा था। इस घटना के संबंध में सभी तथ्य और वीडियो स्पष्ट कर रहे हैं कि यातायात पुलिस के द्वारा रात के वक्त वसूली अभियान चलाया जा रहा है।