छतरपुर ,संजय अवस्थी। कहते है यदि मन में तम्मना हो तो पहाड़ को काटकर भी पानी निकाला जा सकता है ,कुछ ऐसा ही कर दिखाया है ,छतरपुर जिले के बड़ामलहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत भेल्दा के ग्रामीणों ने । एक छोटे से गांव अंगरोठा में महिलाओं ने ऐसा कार्य किया है जो आज सभी के लिए मिसाल बन चुका है।
इस पंचायत की लगभग 100 से ज्यादा महिलाओं ने एक एनजीओ के सहयोग से लगभग 107 मीटर लंबे पहाड़ को काटकर एक ऐसा रास्ता बनाया है, जिससे उनके गांव के तालाब में अब पानी भरने लगा है और अब उन्हें खुशहाली नजर आ रही है। महिलाओं की यह जीत है ,पहले पहाड़ों के जरिए बरसात का पानी बहकर निकल जाता था। इस पानी को सहेज कर महिलाओं ने गांव की दशा और दिशा बदल कर रख दी है।
दस साल पहले 40 एकड़ में बुन्देलखण्ड पैकेज के तहत इस तालाब का निर्माण कार्य हुआ था ,लेकिन तालाब में बरसात का पानी न पहुंचने का जरिया न होने से यह तालाब खाली पडा रहता था। वन विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर 107 मीटर के पहाड़ को काटा गया और अब इस 40 एकड़ के तालाब में लगभग 70 एकड़ में पानी भर रहा है। सूखे हुए कुएं में पानी आ चुका है। हेडपंप जो सूख गए थे अब वो भी पानी देने लगे हैं। कृषि के सुनहरे भविष्य की कल्पना किसान कर रहे हैं। 100 से ज्यादा महिलाओं ने श्रमदान कर अपने गांव की खुशहाली के लिए मेहनत की है,उनकी यह मेहनत 18 महीने में उनके गांव मे खुशहाली के रूप मे आई।