Chhindwara News: कुछ पहले BJP में शामिल हुये छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने फिर जताई कमलनाथ में प्रतिबद्धता, पढ़ें क्या बोले अहाके

Saumya Srivastava
Published on -

Lok Sabha Elections 2024 : अभी हाल ही में मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में कांग्रेस छोड़ो भाजपा से साथ जोड़ो का आलम कुछ इस कदर था कि ऐसा लग रहा था कि कमलनाथ के 45 साल की सत्ता का अंत निश्चित है। कमलेश शाह, विक्रम अहाके जैसे कमलनाथ के करीबी एक-एक करके उनका साथ छोड़ कर जा रहे थे।

इसको लेकर भाजपा भी कमलनाथ पर कई बार हमलावर हुई। भाजपा का साथ थामने वालों का ससम्मान स्वागत किया गया। ऐसा ही सम्मान पाने वाले एक नेता थे छिंदवाड़ा के वर्तमान महापौर विक्रम अहाके। प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी ने दोनों बाहें खोलकर विक्रम का स्वागत किया।

लेकिन आज विक्रम द्वारा एक वीडियो जारी किया गया जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है की या तो विक्रम भाजपा में शामिल होकर भी भाजपा में शामिल न हो सके और या फिर उन्हें उनकी अंतरात्मा ने यह कहकर झंझोड़ दिया कि जिस शख्स ने तुम्हारे लिए इतना कुछ किया तूने उसका साथ कैसे छोड़ दिया?

दरअसल आज छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है इस बीच विक्रम अहाके ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह कमलनाथ, नकुलनाथ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार प्रदर्शित कर रहे हैं। इस वीडियो में विक्रम कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि इस वीडियो में मैं बिना किसी के डर और दवाब के अपनी बात करने जा रहा हूं। मुझे पिछले कुछ समय से घुटन महसूस हो रही है कि जिस इंसान ने इतने सालों तक छिंदवाड़ा के विकास के काम किए, छिंदवाड़ा के लोगों का साथ दिया मैं इस इंसान के साथ गलत कर रहा हूं। मैं नहीं जानता कि भविष्य में मेरे साथ क्या होगा, पर अभी मैं छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ और नकुलनाथ के पक्ष में मतदान करने की प्रार्थना करता हूं निवेदन करता हूं और उन्हें भारी बहुमतों से जिताने की अपील करता हूं।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News