बिजली के बढ़े हुए दामों के खिलाफ छिंदवाड़ा में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के निर्देश पर पूरे जिले में कांग्रेस (Congress) ने बिजली के बढ़े हुए दामों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर बिजली कंपनी के कार्यालयों का घेराव कर बिजली बिलों की होली जलाई। और इसी क्रम में छिंदवाड़ा (Chhindwara) में भी कांग्रेस द्वारा बिजली विभाग के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही नारेबाजी भी की गई।

यह भी पढ़ें… जबलपुर में STF की कार्रवाई, 10 हजार 500 लीटर का अवैध केरोसिन जब्त, ट्रकों में भरा जाता था

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकते ने बताया कि बिजली के बढ़े हुए बिलों से किसान, व्यवसायी और घरेलू उपभोक्ता सभी परेशान है। कमरतोड़ महंगाई के बीच बिजली के बिल भी करंट मार रहे हैं। आम व्यक्ति आए दिन बढ़े हुए बिलों को लेकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों तक यह आवाज नहीं पहुंच रही। भाजपा सरकार तक जनता की आवाज पहुंचाने के लिए गुरुवार को कांग्रेस ने खजरी चौक स्थित विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। और सरकार और बिजली कंपनी के खिलाफ कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने जमकर नारेबाजी की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur