पेंच क्षेत्र की 3 कोयला खदानों में लंबे समय से लगी आग, सीएमडी को नहीं सुध, विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

परासिया, विनय जोशी। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited) के पेंच क्षेत्र की तीन कोयला खदानों के भंडारण में आग लगी हुई है। खास बात तो यह कि लगी आग को भुजाने के लिए प्रबंधन ऊंट के मुँह में जीरे जैसा काम कर रही है। यह देखकर किसी बड़े घोटाले की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। क्षेत्रीय विधायक ने स्थल का दौरा कर जब कंपनी के आला अधिकारियों से बात की तो विधायक के होश उड़ गए कि इतनी बड़ी घटना की जानकारी उन्हें भी नहीं है।

यह भी पढ़ें…दतिया में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बन रहे नकली जूते-चप्पल, कोर्ट कमिश्नर ने मारा छापा

वेकोलि के नागपुर मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की कोयला संबंधी गड़बड़ी को लेकर बड़ा गंभीर मामला सामने आया है। जानकार सूत्रों का कहना है कि कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनोज कुमार प्रतिदिन सभी क्षेत्र के महाप्रबंधक से कोयला उत्पादन- प्रेषण एवं भंडारण की जानकारी लेते हैं और महाप्रबंधको को हर दिन का उत्पादन लक्ष्य देते हैं। लेकिन सबसे हैरतभरी जानकारी यह सामने आई है कि पेंच क्षेत्र की 3 खदानों के कोल भंडारण में लंबे समय से आग लगी हुई है। लगातार कोयला जल रहा है। लेकिन सीएमडी को इसकी कोई जानकारी नहीं है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur