एसडीएम के रीडर को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा, आरोपी ने जमकर किया विवाद

छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में एसडीएम के रीडर नारायणप्रसाद मरकाम को लोकायुक्त ने रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा, जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही रिश्वत के 15 हजार रुपए फेंककर रीडर ने विवाद करना शुरु कर दिया। रीडर के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर आफिस में हड़कम्प मच गया, देखते ही देख कार्यालय के अन्य कर्मचारियों की भीड़ जमा हो गई।

छिंदवाड़ा में SDM के अपशब्दों को लेकर अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा, एसडीएम कार्यालय के बाहर की नारेबाजी

जबलपुर की लोकायुक्त टीम के अनुसार ग्राम बिजौरी तहसील तामिया जिला छिंदवाड़ा निवासी राजा पिता आभाराम गढ़ेवाल उम्र 28 वर्ष ने संशोधन पंजीयन में गलत नाम दर्ज होने पर अपील लगाई, इसे सुधरवानें एसडीएम के यहां पर अपील लगाई, जिसके निराकरण के लिए रीडर नारायणप्रसाद मरकाम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, राजा गढ़ेवाल द्वारा रिश्वत देने से मना किया तो उसके काम को भी रीडर नारायणप्रसाद ने रोक दिया। दोबारा संपर्क करने पर 15 हजार रुपए देने पर नारायणप्रसाद काम करने के लिए तैयार हो गया, इधर आवेदक राजा ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से इस पूरे मामलें की शिकायत की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur