मंत्री कमल पटेल का कमलनाथ पर हमला, कहा-कांग्रेस की सरकार रहते हुए किसानों का खूब जी भर के नुकसान किया

छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट।  छिंदवाड़ा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने जमकर कमलनाथ पर हमला बोला, मीडिया से चर्चा करते हुए  मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को किसानों के विषय पर चर्चा करने का नैतिक अधिकार ही नहीं है, 15 महीने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहते हुए किसानों का खूब जी भर के नुकसान किया कमलनाथ ने। प्रदेश के किसान कभी भी उन्नत और कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें…. राजू श्रीवास्तव में डेवलप हुए इंफेक्शन हो रहे कम, परिवार ने रखी अच्छी सेहत के लिए पूजा

कृषि मंत्री कमल पटेल केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के साथ प्रदेश के छिन्दवाड़ा शहर के खजरी रोड स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे, इस दौरान राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। इस दौरान राजसभा सांसद कविता पाटीदार समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

MP


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News