Nakulnath Nomination: नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भरा नामांकन, इस दौरान पिता कमलनाथ और पत्नी रहीं मौजूद

Loksabha Elections 2024: आज छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसी को लेकर उनके पिता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के लोगों के लिए एक संदेश लिखा है। नामांकन से पहले नकुलनाथ रैली करेंगे। जिसमें काग्रेंस नेता के साथ उनके कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

Saumya Srivastava
Updated on -

Loksabha Elections 2024: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी प्रिया नाथ और पिता कमलनाथ भी मौजूद रहे। नॉमिनेशन से पहले नकुलनाथ शिकारपुर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। उनके नॉमिनेशन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी।

जनता मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद देगी: नकुलनाथ

नॉमिनेशन के बाद नकुलनाथ ने कहा कि मुझे छिंदवाड़ा की अपनी जनता पूरा भरोसा है। छिंदवाड़ा की जनता मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद जरूर देगी। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी कहा कि मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता से मेरा वर्षों पुराना संबंध है।

कमलनाथ का छिंदवाड़ा वासियों के नाम संदेश

पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के लोगों के लिए एक संदेश लिखा है। संदेश में उन्होंने लिखा कि प्रिय छिंदवाड़ा वासियो, आज छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस।

मौजूद रहेंगे कांग्रेस नेता

नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे। वो छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेस नेता भी शामिल रहेंगे। नकुलनाथ के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके साथ पूर्व सांसद अलकानाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

छिंदवाड़ा में कांग्रेस की रैली

बता दें कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए नकुलनाथ का आज नामांकन पत्र दाखिल होना है। लेकिन उससे पहले नकुलनाथ छिंदवाड़ा में एक रैली करेंगे। रैली के साथ वो जनसभा को संबोधित भी करेंगे। उनकी इस रैली में कांग्रेस नेता के साथ साथ काग्रेंस कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। जिसमें खुद उनके पिता कमलनाथ और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शामिल रहेंगे।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News