छिंदवाड़ा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज कमलनाथ के गढ़ छिन्दवाड़ा के विधानसभा पांढुर्ना में जनसभा करने पहुंचे. यहां शाह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वे थके हुए उद्योगपति हैं और धीरे से बोलते हैं कि मोदी हिसाब दें.
अमित शाह ने कहा कि जनता हमारी माई-बाप है, हम उनको हिसाब देंगे. उसके बाद शाह ने सरकार की 129 योजनाएं गिनाते हुए कहा कि कमलनाथ अपने आका राहुल बाबा के परिवार का हिसाब बताएं. साथ ही घुसपैठियों के मामले पर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के लिए वो वोट बैंक हैं, लेकिन हमारे लिए सिर्फ देशद्रोही.
उसके बाद शाह ने किसानों की कर्ज माफी के कांग्रेस के वादे को लेकर कहा कि जिसने कभी दो बैल न जोते हों, वो क्या किसानों की बात करेंगे. हमारे पास तो सेनापति हैं, लेकिन कांग्रेस बताए कि उनका सेनापति कौन है.
कुर्सियों ने सुना शाह का भाषण
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भाषण के दौरान कुर्सियों आधी से ज्यादा खाली रहीं. सभा के लिए करीब एक हजार कुर्सियां लगाई थीं, लेकिन आधी कुर्सियां भी नहीं भर पाईं. अमित शाह महज 25 मिनट में ही अपना भाषण खत्म करके चले गए.