मिलावट पर शिकंजा : तेल व्यापारी के गोदाम और मिठाई की दुकानों पर अधिकारियों ने मारा छापा

छिंदवाड़ा/परासिया, विनय जोशी| प्रदेश सरकार (State Government) के द्वारा खाद्य सुरक्षा को लेकर मिलावटखोरों (Adulterants) के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज नगर के एक तेल व्यापारी के गोदाम एवं मिठाई की दो दुकानों में अधिकारियों के द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। जिले के परासिया (Parasia) में खाद्य अधिकारी के साथ एस डी एम ,एस डी ओपी तहसीलदार की टीम ने मिलकर एक तेल व्यापारी का गोदाम रेलवे स्टेशन के समीप स्थित है पर कार्यवाही की|

अधिकारियों को सूचना मिली थी कि व्यापारी के द्वारा मिलावट का तेल बेचा जा रहा है। व्यापारी के द्वारा बाहर से टैंकरों से तेल बुलवाया जाता है। जिसे ड्रम में भरा जाता है जिसके बाद ड्रम से कुप्पियों में तेल भरकर क्षेत्र में फुटकर किराना व्यापारियों को भेजा जाता है। सूत्रों के अनुसार 5 लीटर की कुप्पी में भरा तेल ब्रांडेड कंपनी का बताया जाता है। कहा तो यह भी जा रहा है कि सोयाबीन के नाम पर पाम ऑइल की मिलावट की जाती है। कुप्पी पर ना तो मैन्युफैक्चरिंग डेट- ना ही एक्सपायरी डेट एवं रेट भी नहीं लिखा हुआ है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News