डबरा/सलिल श्रीवास्तव
ग्वालियर जिले में शुक्रवार को पहली बार सबसे ज्यादा 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसमें से 5 डबरा अनुविभाग के हैं तो एक भितरवार अनुविभाग का रहने वाला है। डबरा में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने से नगर में भय का माहौल है। पांचों कांटेक्ट ट्रेसिंग के केस हैं जिनमें से 4 गंगाराम रोहिरा के परिवार के सदस्य हैं जिनकी बीती 10 तारीख को कोरोना के चलते मौत हो गई थी। इस आधार पर प्रशासन ने कई लोगों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिनमें से अब चार लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं भितरवार के गोहिंदा चक निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। ये युवक 3 दिन पहले ही महाराष्ट्र के पुणे से लौट कर आया है।
फिलहाल पांच पॉजिटिव मरीजों के मिलने के चलते डबरा प्रशासन अलर्ट हो गया है और इन लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की लिस्ट बनाने में लग गया है। वहीं पूरे शहर में मार्च निकालकर लोगों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही कई अन्य लोगों के सैंपल भी लिए है जिनकी रिपोर्ट आना शेष है। डबरा एसडीएम राघवेंद्र पाण्डेय का कहना है कि हमने लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया है जिनके सैंपल भेजे गये हैं। यह एरिया कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है और लोगों का सहयोग ही हमें इस लड़ाई में जीत दिला सकता है।