रेत से भरे डंपर ने फिर ली जान, परिजनों का हंगामा

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। शुक्रवार की देर रात रेत से भरे डंपर ने भितरवार क्षेत्र के पवाया ग्राम के पास एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका ग्वालियर में उपचार जारी है घटना के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा चला जो आज शाम को जाकर अधिकारियों के आश्वासन के बाद शांत हो गया। घटना के बाद परिजन सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्रित हो गए और सत्येंद्र जाटव के शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया वह रेत कंपनी पर युवक की हत्या का मामला दर्ज करवाना चाह रहे थे हंगामा सुबह 7:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ तो बाद में मृतक के परिजन और भीम आर्मी के कार्यकर्ता एकत्रित होकर थाने पहुंच गए और वहां भी उनकी मांग जारी रही।

नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ, कपिल शर्मा ने ऐसे किया याद

हंगामा बढ़ते देख आसपास के बैलगढा,करहिया,चीनोर और डबरा देहात से पुलिस फोर्स भितरवार पहुंच गया इस दौरान परिजनों ने जमकर नारेबाजी की, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर थाना परिसर और बाद में सड़क पर भी हंगामा हुआ, परिजन प्रशासन से तत्काल सहायता राशि एवं रेत कंपनी पर एफ आई आर की मांग पर अड़े रहे, बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि इस पूरे प्रकरण में डंपर चालक का दोष है, जिसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, और शासन स्तर पर जो भी उचित मुआवजा होगा उसे दिया जाएगा भितरवार तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव एसडीओपी अभिनव बारंगे लगातार मृतक के परिजनों को समझाते रहे तब जाकर मामला शांत हुआ। मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि सरकार के द्वारा संबल योजना के तहत राशि एवं आवास उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur