कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली खाद के 685 कट्टे किए जब्त

डबरा, अरुण रजक। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा (dabra) तहसील से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ नकली खाद बेचे जाने की शिकायत पर कृषि विभाग ने शुक्रवार को एक गोदाम पर कार्यवाही की है। इस दौरान 685 कट्टे खाद जब्त किए हैं। जिनका सैंपल लेकर लैबोरेटरी में भेजा जाएगा। इनमें से अधिकांश कट्टों पर ट्रेडमार्क भी नहीं लगा। जिससे संदेह बढ़ता है कि खाद नकली हो सकता है।

यह भी पढ़े…Hero ने लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर HERO VIDA V1, जानिए इसके फीचर्स और कीमत


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”