BSF अकादमी टेकनपुर में 61 प्रशिक्षु सहायक कमांडेंट्स का दीक्षांत परेड समारोह संपन्न

Published on -

डबरा ,सलिल श्रीवास्तव। डबरा (Dabra) में सीमा सुरक्षा बल अकादमी (BSF ACADEMY) टेकनपुर में आज सहायक कमांडेंट बेच संख्या 45 के राजपत्रित अधिकारियों की भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह एवं टेकनपुर अकादमी के एडीजी लाला तेंदू मोहंती उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…चरित्र के संदेह में पत्नी की नाक काटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं पर इस भव्य दीक्षांत परेड समारोह में कुल 61 प्रशिक्षु ने 53 सप्ताह की विविध विषयों में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस प्रशिक्षण में ऑल राउंडर गृहमंत्री ट्रॉफी एवं निशानेबाजी में प्रथम अवार्ड सहायक कमांडेंट रितु को दिया गया। बता दें कि महानिदेशक ट्रॉफी रंजीत सिंह सहायक कमांडेंट और ब्रिटेन ट्रॉफी आशुतोष गौतम को दी गई है।

सीमा सुरक्षा बल अकादमी के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नियुक्त किए गए 61 असिस्टेंट कमांडेंट की 53 हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद इनडोर, आउटडोर, अलग-अलग तरह की ड्रिल साइकोलॉजी, फिजिकल ट्रेनिंग, परेड आदि अलग-अलग विषयों में उत्तीर्ण हुए।

यह भी पढ़ें…चरगवां बस हादसा : SP के प्रतिवेदन पर RTO ने बस का परमिट किया निरस्त, चालक का लाइसेंस भी निलंबित


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News