डबरा में पश्चाताप की दावत खाने से कोरोना विस्फोट,10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

डबरा/सलिल श्रीवास्तव

डबरा में पश्चाताप की दावत ने कोरोना विस्फोट की स्थिति पैदा कर दी है। यहां से 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल यहां एक गाय के गाड़ी से टकरा जाने के बाद गाय की मौत हो गई थी। जिसके बाद एक कार्यक्रम में सामूहिक भोजन करने से कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है।

MP

मामला रामगढ़ रोड का है जहां गौ हत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिये एक परिवार ने पश्चाताप के लिये पूजन रखा था और यहां भोजन भी कराया गया था। ये पूजन में 24 से 31 मई तक लगातार चला। इस पूजन की समाप्ति पर एक भंडारा रखा गया जिसमें करीब 50 लोग शामिल हुए थे और यहां खाना खाया था। इस कार्यक्रम में शामिल ब्राह्मण, किरायेदार, रिश्तेदार और खाना बनाने वाले भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

यहां 4 ब्राह्मणों ने पूजन कराया था, इनमें से 2 की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी और मंगलवार को बाकी दो की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पूजन कराने वाले परिवार के मुखिया भी दो दिन पहले संक्रमित पाए गए थे, उनकी 66 साल की पत्नी, 51 साल का छोटा भाई, भोपाल से आए पोता-पोती सहित कुछ और रिश्तेदार, किराएदार तथा खाना बनाने वालों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

 

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News