Dabra News : अनियंत्रित होकर पलटी 108 एंबुलेंस, वीडियो वायरल

Amit Sengar
Published on -

Dabra News : ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में एक हादसा हो गया है जहाँ 108 एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना भगे ग्राम के पास की बताई जा रही है।

यह है पूरा मामला

मीडिया सूत्रों के अनुसार, यह एंबुलेंस ग्वालियर की बताई जा रही है जो किसी कारण से डबरा के भगे ग्राम के पास आई थी तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गई है गनीमत यह रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि एंबुलेंस किन कारणों से पलटी है।

Dabra News : अनियंत्रित होकर पलटी 108 एंबुलेंस, वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक की लापरवाही से यह घटना हुई है आखिरकार बड़ा सवाल यह है कि डबरा क्षेत्र में डबरा की एंबुलेंस आती है लेकिन ग्वालियर से एंबुलेंस डबरा क्षेत्र में किन कारणों से आई इसका अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना की वीडियो एमपी ब्रेकिंग के पास उपलब्ध है मगर खबर में वीडियो को नहीं लगाया है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News