डबरा : एनएच 44 हाईवे पर बस ने बोलेरो कार में मारी टक्कर, पीडब्ल्यूडी एसडीओ सहित तीन घायल

Amit Sengar
Updated on -
morena

डबरा,सलिल श्रीवस्ताव। डबरा ग्वालियर हाईवे पर आज एक यात्री बस और बोलेरो कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गये घायलों में एक पीडवलूडी में पदस्थ एसडीओ भी शामिल है।

यह भी पढ़े…इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 14% महंगाई भत्ता बढ़ा एरियर का भी होगा भुगतान

आपको बता दें कि दतिया में पदस्थ पीड़व्लूडी विभाग के एसडीओ राजकुमार मिश्रा अपने दो साथियों के साथ अपनी सरकारी बोलेरो कार से ग्वालियर जा रहे थे तभी NH 44 पर स्थित समुदन गुरुद्वारे के पास सामने से आ रही यात्री बस के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कार में टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि कार ड्राइवर साइड से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सभी लोग घायल हो साथ ही बस में सवार लोगों को भी मामूली चोटें आई घटना की सूचना तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर भेजा घटना में एसडीओ के अलावा तीन लोग और भी घायल हुए है जिनका ग्वालियर में इलाज चल रहा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News