Dabra News: लोकसभा चुनाव को देखते हुए डबरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हो चुका है। चुनाव में पूरी तरह शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डबरा पुलिस पूरी कोशिश में लगी हुई है। इसी कड़ी में डबरा पुलिस ने आदतन अपराधियों पर बाउंड ओवर की कार्रवाई की है, जिसमें 4 लोगों पर 110 एवं 30 लोगों पर 107/16 के तहत कार्रवाई की गई है।
इन आदतन अपराधियों पर की गई कार्रवाई
डबरा पुलिस प्रशासन की तरफ से रामेश्वर साहू निवासी साईं विहार कॉलोनी, राजकुमार बघेल उर्फ कंजा निवासी पिछोर तिराहा, गोट राम जाटव निवासी पठा पनिहार और राजेंद्र रजक निवासी जंगीपुरा पर 110 की कार्रवाई की गई है। वहीं डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी, एसडीओपी विवेक शर्मा, सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल की मौजूदगी में अपराधियों से उनके पुराने अपराधों के बारे में जानकारियां भी ली गई।
शांतिपूर्वक चुनाव को लेकर की जा रही कार्रवाई
इस कार्रवाई के बारे में बताते हुए डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है। चुनावी माहौल को देखते हुए यह कार्रवाई अति आवश्यक है। शहर में शांति बनाए रखने और सही से चुनाव करवाने के लिए अपराधिक प्रकरण और सभी आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है और आगे भी जैसे-जैसे अपराधिक प्रकरण सामने आते जाएंगे यह बाउंड ओवर की कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं इस कार्रवाई का उद्देश्य शांतिपूर्वक चुनाव कराने को लेकर है।
डबरा से अरूण रजक की रिपोर्ट