डबरा: नगर पालिका की पहली बैठक में पार्षदों का विरोध, शहर के विकास का दिया हवाला

Manisha Kumari Pandey
Published on -

डबरा, अरुण रजक। डबरा (Dabra) नगरपालिका का प्रथम सम्मेलन आज आयोजित किया गया। लेकिन यह मीटिंग हंगामे की भेंट चढ़ गया। पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। उसके बाद में असंतुष्ट पार्षदों ने एक ज्ञापन मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी सौंप दी। दरअसल, आज नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक आयोजित की गई। जिसमें सिर्फ एक एजेंडा को शामिल किया गया था और वो कर्मचारियों के वेतन भत्ते में 3% की वृद्धि थी। बैठक से पहले सबकुछ सही था और परिषद के सदस्य भी यहाँ पहुंचे। लेकिन अन्य कोई एजेंडा शामिल ना होने का बाद अन्य पार्षदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था है की बैठक में अन्य मुद्दे शामिल नहीं किए गए। यदि ऐसा ही रहा तो शहर का विकास नहीं हो पाएगा।

यह भी पढ़े…RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेन्स, ग्राहकों पर पड़ेगा असर, ये है वजह, पढ़ें पूरी खबर

पार्षदों के मुताबिक वार्डों में कई समस्याएं हैं, पर उनपर कोई एक्शन नहीं हो रहा। बैठक के दौरान हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष लक्ष्मी पूरन राजा, उपाध्यक्ष सतेंद्र दुबे और उनके पक्ष के पार्षद उठ कर चले गए। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पार्षद अनिल जायसवाल ने कहा की, “हम ऐसी बैठक का विरोध करते हैं। बैठक में अन्य मुद्दे भी शामिल किए जाने थे। हमें किसी भी बैठक की पूर्व से जानकारी नहीं थी। अंत में बैठक बुलाई गई, जिसमें कोई भी विकास का मुद्दा शामिल नहीं किया गया था।


Continue Reading

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"