डबरा/सलिल श्रीवास्तव
कोरोना कहर के बीच टिड्डीयों का आतंक भी मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं अन्य राज्यों में फैला हुआ है। इसको नियंत्रित करने में पूरा प्रशासन लगा हुआ है। अब अन्य जगहों से होता हुआ टिड्डी दल डबरा और भितरवार विकासखंड के गांवों में भी पहुंच गया है और इस कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे दिख रही हैं।
मंगलवार बुधवार को चीनोर और भितरवार क्षेत्र के गांव में बड़ी संख्या में टिड्डी दल को ग्रामीणों ने देखा जिससे उसमें भय पैदा हो गया। एक साथ लाखों की संख्या में टिड्डी झुंड दिखाई दिए, दो दिन पहले ही टिड्डी दल ने गांव में हमला किया जिसकी सूचना मिलने पर ग्वालियर से टिड्डी दल नियंत्रण की टीम एवं डबरा की कृषि विभाग की टीम भी घरसोदी पहुंची। यहां देखा गया कि लाखों की संख्या में टिड्डियों का दल पेड़ों पर पसरा हुआ है, अच्छी बात ये कि अभी किसानों की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इसी तरह इनकी संख्या बढ़ती रही तो किसानों को काफी नुकसान की आशंका थी। डबरा विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बीके मिश्रा ने बताया कि जैसे ही हमें टिड्डी दल की सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे तो वहां पर काफी संख्या में टिड्डी दल मौजूद था। ग्वालियर से आई जिला स्तरीय टीम के सहयोग से हमने डबरा और आंतरी की फायर बिग्रेड की सहायता से कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया और ट्रैक्टर एवं लोगों की सहायता से टिड्डी दल को आज दोपहर ग्वालियर जिले से बाहर करने में सफलता मिली अब यह टिड्डी दल दतिया जिले की सीमा में चला गया है।