डबरा, अरुण रजक। डबरा (Dabra) शहर में इन दिनों आए दिन वाहनों की रेलमपेल देखी जाती है। सड़कों पर लगे लंबे जाम के चलते स्कूली बच्चे, कर्मचारी और यात्री बहुत परेशान दिखाई देते हैं। स्थिति यह हो जाती है कि घंटो तक जाम नहीं खुल पाता है जिसकी वजह से डबरा निवासियों को परेशानी होती है। इस परेशानी को दूर करने का जिम्मा अब पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ले लिया है। उनका कहना है कि वह डबरा को जाम मुक्त शहर बनाकर रहेंगी।
जानकारी के मुताबिक डबरा में जाम की यह परेशानी पुलिस और मंडी प्रशासन की व्यवस्था के कारण उत्पन्न होती है। मंत्री इमरती देवी जाम की सूचना मिलते ही तुरंत ही एसडीएम, तहसीलदार और प्रशासनिक अधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ जाम खुलवाने के लिए मौके पर पहुंची।
इस दौरान इमरती देवी ने वहां खड़े होकर जाम को क्लियर करवाया और देहात थाना प्रभारी से बात करते हुए कहा कि “यहां आपके कोई भी सिपाही मौजूद नहीं हैं, तो जाम कैसे खुलेगा, ट्रैफिक व्यवस्थित कैसे होगा? फोन पर बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर कोई भी ऐसा व्यक्ति मौजूद नहीं है जो इस जाम को खुलवाने की जिम्मेदारी संभाले। मंत्री के वहां पहुंचकर जाम खुलवाने के बाद वाहन वहां से तेजी से निकलते हुए भी दिखाई दिए। जिस पर उनका कहना था कि अगर सही ढंग से व्यवस्था की जाएगी तो जाम नहीं लगेगा।
डबरा शहर में आए दिन बनने वाली जाम की स्थिति को लेकर पूर्व मंत्री इमरती देवी का कहना है कि इससे शहरवासियों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है और वह नहीं चाहती कि डबरा के निवासी इस परेशानी को झेले। उनका कहना है कि इस समस्या को हल करने के लिए भले ही उन्हें रातभर मंडी में बैठना पड़े, लेकिन वह हर हाल में डबरा को जाम मुक्त करवाकर रहेंगी।