डबरा में युवक की धारदार हथियार से हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

Sanjucta Pandit
Updated on -

स्पेशल रिपोर्ट, सलिल श्रीवास्तव | मध्य प्रदेश के डबरा में युवक की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है, लोग अपने घरों में डरे सहमे हुए हैं। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है साथ ही, मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। बता दें कि अभी फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, पुलिस अपनी पूरी टीम के साथ मृतक की पहचान पता करने में जूटी हुई है।

मामला ग्वालियर जिले अंतर्गत डबरा तहसील का है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग-44 सर्विस रोड पर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोगों ने बड़ी बेरहमी से इस घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना से एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वारदात की सूचना मिलते सिटी टीआई विनायक शुक्ला अपने पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की सिनाख्त में मृतक के हाथ पर नाम ‘विजय और आई लव यू लिखा’ हुआ पाया गया।

यह भी पढ़ें – कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर! दिवाली बाद हो सकता है 18 महीने के डीए एरियर पर फैसला, खाते में आएगी 1.50 लाख तक राशि

फिलहाल, हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला होने की संभावना जताई जा रही है, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन, पुलिस प्रशासन मृतक की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

यह भी पढ़ें – कर्मचारियों को अक्टूबर में मिलेगा 4% बढ़े हुए डीए का लाभ, एरियर के साथ मिलेंगे कई भत्ते, यहां जानें किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी?

सहराई हाईवे के पास शव मिलने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी यहाँ शव मिल चुके हैं। आए दिन सुनसान रास्ते का फायदा उठाते हुए गुंडे-बदमाश चोरी, हत्या, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। जिसके कारण रात होते ही इस सुनसान सड़क पर लोग आना-जाना बंद कर देते हैं क्योंकि वह अच्छी तरह ऐसी घटनाओं से वाकिफ हो चुके हैं। वहीं, प्रशासन पर सवाल उठता है कि लगातार ऐसी घटनाएं होने के बाद भी कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा। पुलिस प्रशासन की नाकामी के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, चोरी की घटनाएं तो मानो शहर में आम सी बात हो गई हैं, इसके बावजूद पुलिस प्रशासन कुभकर्णी नींद से नहीं जाग रहा है, जिससे आने वाले समय में निश्चित तौर पर शहर में और आपराधिक घटनाएं बढ़ने की संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें – Urban Body Election Result : 46 निकायों में मतगणना शुरु, कुछ देर में आएंगे रुझान, 814 वार्डों के रिजल्ट पर जाने बड़ी अपडेट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News