डबरा, सलिल श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 23 वी राष्ट्रीय सीनियर टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज समापन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश बंटी गौतम अध्यक्ष मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन रहे विशिष्ठ अतिथि के रूप में टेनिस वॉलीबॉल के फाउंडर डॉक्टर वेंकटेश वांगवार एवं टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आनंद खरे मंच पर मौजूद रहे एवं अतिथि के रूप में पंकज दुबे एवं दीपक जैन उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पर पुष्प माला एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न प्रदेशों के बालक बालिका खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि डबरा की भूमि पर विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों के आने से डबरा नगर में 3 दिन खुशी का माहौल बना रहा एवं डबरा नगर के खिलाड़ियों को भी बहुत कुछ सीखने को मिला उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और बताया कि आगे भी डबरा नगर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे मंच संचालन मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव मुकेश बाथम द्वारा किया गया तथा उपस्थित सभी खिलाड़ियों का एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया अंत में सभी राज्यों से आए हुए पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
यह भी पढ़े.. राहुल गांधी की अपील पर भड़के ओवैसी, बोले- भारत केवल हिंदुओं का नहीं है
प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक वर्ग में प्रथम सेमी फाइनल मैच महाराष्ट्र वर्सेस मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र टीम ने मध्य प्रदेश को 2-1 से हराकर बढ़त बनाई वहीं द्वितीय सेमीफाइनल में गुजरात वर्सेस दादर नगर हवेली के बीच मैच हुआ जिसमें गुजरात में 2-1 से बढ़त बनाकर फाइनल में अपना कब्जा जमाया बालक वर्ग में फाइनल मैच गुजरात वर्सेस महाराष्ट्र के बीच हुआ जिसमें महाराष्ट्र ने गुजरात को 2-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीतकर प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया वहीं बालिका वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल महाराष्ट्र वर्सेस केरला के बीच हुआ जिसमें महाराष्ट्र ने केरला को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई वहीं दूसरा सेमीफाइनल गुजरात वर्सेस मध्यप्रदेश के बीच हुआ।
यह भी पढ़े.. बीजेपी MLA को धरने पर बैठाने वाले कलेक्टर की विदाई, CM भी थे नाराज
जिसमें गुजरात में मध्य प्रदेश की टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई एवं बालिका वर्ग में फाइनल मैच महाराष्ट्र वर्सेस गुजरात के बीच हुआ जिसमें प्रथम स्थान पाने के लिए महाराष्ट्र ने गुजरात को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया वही मैक्सवेल में पहला सेमीफाइनल महाराष्ट्र वर्सेस मध्यप्रदेश के बीच हुआ जिसमें महाराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई वहीं केरला वर्सेस पांडिचेरी के बीच दूसरा सेमीफाइनल हुआ जिसमें केरला ने पांडिचेरी को 2-1 से हराया एवं फाइनल मैच महाराष्ट्र वर्सेस केरला के बीच हुआ जिसमें महाराष्ट्र ने 20 से केरला को हरा कर गोल्ड मेडल अर्जित किया इस प्रकार पुरस्कार पाने वाली टीमों में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र वित्तीय स्थान पर गुजरात एवं तृतीय स्थान पर मध्य प्रदेश राज्य रहा वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र द्वितीय स्थान पर गुजरात एवं तृतीय स्थान पर केरला में अपना स्थान बनाया इसी प्रकार मिक्स डबल में प्रथम स्थान महाराष्ट्र वित्तीय स्थान केरला तृतीय स्थान मध्य प्रदेश में अर्जित किया वहीं वेटरन डबल्स में प्रथम स्थान महाराष्ट्र एवं द्वितीय स्थान हिमाचल प्रदेश में अर्जित किया तथा वेटरन सिंगल मैं प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र राज्य ने अपना कब्जा जमाया सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।