VIDEO : आज MP में भी दिखा किसान आंदोलन असर, 800 टैक्टर-ट्राली लेकर मंडी पहुंचे किसान

किसान आंदोलन

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के कृषि कानून का किसानों द्वारा विरोध का सिलसिला लगातार जारी है। आज गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों (Farmers) के आव्हान पर दिल्ली में तो प्रदर्शन हो ही रहा है, साथ ही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में किसान आंदोलन (Farmers Protest) का केंद्र बन चुके ग्वालियर (Gwalior) के डबरा (Dabra) में भी इसका बड़ा असर देखने को मिला ।आज लगभग आठ सैकड़ा से अधिक ट्रैक्टरों को लेकर किसान मंडी पहुंचे। लगभग 4000 किसान इन ट्रैक्टरों पर सवार होकर रैली के रूप में निकला तो जिसने रैली देखी वह रैली देखता ही रह गया ।

यह भी पढ़े… Gwalior- ऊर्जा मंत्री ने फहराया राष्ट्रध्वज, परेड की सलामी ली, पदयात्रा का एलान  

स्थिति यह थी कि रैली शुरू हो रही थी लेकिन खत्म होने का नाम लेते नहीं दिख रही थी। इस दौरान किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद और वंदे मातरम (Vande Matram) के उद्घोष से पूरा शहर गुंजायमान कर दिया। कृषि मंडी से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होते हुए रैली समुदन गुरुद्वारे पहुंचेगी, जहां शहीद हो चुके किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में शहीद हुए क्षेत्र के किसान सुरेंद्र सिंह की शहादत को नमन किया जाएगा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)