दमोह, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के दमोह जिले (Damoh) से हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको सुनने के बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। बताया जा रहा है कि दमोह जिले में एक ही दिन के अंदर करीब 6 बच्चों की मौत पानी में डूबने की वजह से हो गई है। जिसकी वजह से पूरे जिले में मातम छाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक दमोह जिले में पहला मामला तेंदूखेड़ा से सामने आया। यहां नगरगांव तालाब में बुधवार की शाम 4 बच्चे नहाने के लिए गए थे।
लेकिन 3 तालाब के अंदर ही रह गए और चौथा बच्चा बच गया। अपने तीन दोस्तों को डूबता हुआ देख बच्चा बस्ती की ओर तेजी से भागा और वहां सभी को इस बात की खबर दी। ऐसे में सभी परिजन तालाब पर पहुंचे। लेकिन वह बच्चे को बच्चों को नहीं ढूंढ पाए। ऐसे में पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें तीनों बच्चे के शव बरामद किए गए हैं। जिन बच्चों की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई उनकी उम्र 11, 13 और 15 साल थी। इन तीनों बच्चों के शव तेंदूखेड़ा के एक अस्पताल में ले जाए गए।
ग्लैमरस दिखने के चक्कर में बुरी तरह ट्रोल हुई Keerthy Suresh
जहां एक ओर ये मामला सामने आया था वहीं दूसरी ओर दमोह जिले से ही एक और ऐसा ही मामला सामने आया। जिसके बाद तो लोगों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि दमोह जिले के जबेरा इलाके में एक खदान में बने गड्ढे के अंदर एक मासूम डूब गया। जिसके वजह से उसकी मौत हो गई। इस बच्चे की उम्र 15 साल की बताई जा रही है। दरअसल वह शाम के वक्त नहाने गया था। लेकिन गहराई में जाने की वजह से वह खुद को नहीं संभाल पाया और वह इस गड्ढे में ही डूब गया। जिसके चलते वह हादसे का शिकार हो गया। अभी इस बच्चे का शव जबेरा के एक अस्पताल में रखा गया है।
जहां इन दोनों खबर के सामने आने के बाद जिले में मातम मचा हुआ था, वहीं एक और ऐसी खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय दमोह में भी ऐसा ही एक और मामला आज हुआ है। जिसमें दिन भर से गायब एक बच्चे की तलाश में परिजन जुटे और जब बच्चा नहीं मिला तो इसकी खबर पुलिस में दी है। पुलिस ने बच्चे को ढूंढ़ने के लिए सर्चिंग शुरू कि जिसमें ये खबर मिली कि कुछ बच्चे जबलपुर नाका क्षेत्र की किशन तलैया तरफ थे।
वहां पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसमें पुलिस को जबलपुर नाका क्षेत्र की किशन तलैया में दो बच्चों के शव मिले। हालांकि बच्चों के शव पर निशान देख परिजन इसे हादसा नहीं मान रहे हैं। इस वजह से दोनों बच्चों के शव को सड़क पर रख कर धरना दिया जा रहा है। लेकिन दमोह एसडीएम गगन बिसेन और सीएसपी अभिषेक तिवारी ने इस मोर्चे को संभाला। जिले में हुई एक ही दिन में 6 बच्चों की मौत की वजह से पुरे जिले में मातम छाया हुआ है।