दमोह| गणेश अग्रवाल| मानसून के पहले ही दमोह (Damoh) में ‘निसर्ग तूफान’ (Cyclone Nisarga) के कारण कुछ नाले उफान मारने लगे हैं| यही कारण है कि नालों के ऊपर से चलने वाली गाड़ियां अब फिसल कर बहने के मामले भी सामने आने लगे हैं| ताजा मामला जिले के मडियादो राजपुरा मार्ग का सामने आया है, जहां पर जामुन झिरिया नामक नाले को पार करते समय दो बाइक सवार पानी के तेज बहाव में बहने लगे| वही एक किनारे पर जननी एक्सप्रेस के चालक द्वारा यह वीडियो बना लिया गया|
काफी मशक्कत के बाद बाइक सवारों के द्वारा बाइक को नाले की तेज धार से बाहर निकाला गया| वही बताया यह जा रहा है कि एक बाइक इस हादसे में बह गई, वही एक बाइक ही बच सकी| जननी एक्सप्रेस के चालक ने बताया कि वह जब इस रास्ते से गुजर रहा था तो वह मरीज को लेकर एंबुलेंस में था| इसी दौरान यह वीडियो बनाया है| जिसमें पानी के तेज बहाव के कारण बाइक चालक बाइक को बचाते हुए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं| बाइक चालक के नाम की पुष्टि तो नहीं हो सकी, लेकिन पहली ही बारिश में जिले में यह नजारा जरूर सामने आया है| जिसने लोगों द्वारा असुरक्षित रूप से नदी नालों को पार करने के प्रति चेतावनी जरूर दी है|