घूमने गए “मिट्ठू मियां” हो गए फुर्र, ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा 10 हजार रुपये का इनाम, शहर में हो रही मुनादी

Atul Saxena
Published on -

Damoh News : मिट्ठू, मिट्ठू मियां या फिर तोता आप किसी भी नाम से पुकारें, जब से ये गया है परिवार में सब गम में डूबे हैं , आसपास का माहौल गमगीन है, परिवार के लोग जगह जगह इसकी तलाश कर रहे हैं लेकिन इसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा , परेशान घर वालों ने मिट्ठू को ढूँढकर लाने वाले के लिए 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की है, शहर में मुनादी (एनाउंसमेंट ) भी कराया जा रहा है…

पक्षी प्रेम की अनूठी कहानी 

आपने अभी जो कुछ पढ़ा ये कोई कहानी नहीं है और ना ही किसी फिल्म, नाटक या फिर किसी टीवी सीरियल की स्क्रिप्ट है, ये हकीकत है और जिस परिवार के साथ ये हादसा हुआ ही उसकी पीड़ा वही महसूस कर रहे हैं, ये सत्य है कि प्रेम किसी से भी हो सकता है और फिर पशु पक्षियों से मनुष्य के प्रेम की कई अनूठी कहानियां  देखने और सुनने को मिलती हैं कुछ ऐसा ही इन दिनों दमोह में देखने को मिल रहा है।

तोता गुम होने के पोस्टर शहर में बने कौतुहल 

दमोह शहर की सड़कों पर एक एनाउंसमेंट हो रहा है,जो दूसरे एनाउंसमेंट  से अलग है, दीवारों पर पोस्टर लगे हुए हैं वे भी बहुत अलग हैं, दर असल इन सबमें तलाश है एक तोते की, जी हां एक तोते की। तोता यानि मिट्ठू मियां गुम गए हैं, वे कहीं उड़ गए हैं  अपने घर वापस नहीं आये, घर के लोग बिना तोते के बेचैन है, इसीलिए तोते का पता बताने वाले या ढूंढ कर लाने वाले को दस हजार रुपयों का इनाम देने की घोषणा की गई है।

कंधे पर बैठकर निकला था घूमने, रास्ते में हो गया फुर्र  

आपको बता दें कि सिटी कोतवाली के पीछे इंद्रा कालोनी में रहने वाले सोनी परिवार में बीते दो सालों से एक तोता पला हुआ था, तोता पूरे घर का चहेता था और एक फेमिली मेंबर की तरह था। शाम के वक़्त बाकायदा पिंजड़े से बाहर निकाल कर उसे सड़क पर घुमाया भी जाता था और कल भी उसके साथ यही हुआ। सोनी परिवार के बेटे दीपक ने बताया कि पापा रोज की तरह कल भी तोते को अपने कंधे पर बैठाकर घुमाने ले गए लेकिन अचानक सड़क के कुत्ते भौंके और तोता उड़ गया, कुछ देर तक एक पेड़ की डाल पर तोता बैठा दिखा, लेकिन उसके बाद गायब हुआ तो फिर नजर नहीं आया।

ऑटो रिक्शा में शहर में हो रहा एनाउंसमेंट

पूरी रात सोनी परिवार और उनके मित्र तोते को तलाशते रहे लेकिन वो नहीं मिला। अब तोते की तलाश के लिए इनाम वाला पोस्टर बनाया गया है जिसे शहर में चिपकाया जा रहा है, बाकायदा ऑटो रिक्शा में एनाउंसमेंट भी हो रहा है जिसे सुनकर लोग अचरज में  है लेकिन इस परिवार के पक्षी प्रेम की सराहना भी कर रहे हैं। पीड़ित परिवार के सदस्य दीपक सोनी के मुताबिक उनके परिवार के सदस्य की तरह उनका तोता था जिस की तलाश में वो भटक रहे हैं।

10 हजार रुपये इनाम की घोषणा, पुलिस थाने में भी दिया आवेदन

तोते का पता बताने वाले के लिए सोनी परिवार ने 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा है, सोनी परिवार के लोगों ने कोतवाली में भी एक आवेदन दिया है टी आई विजय सिंह राजपूत का कहना है कि आवेदन आया है जानकारी मिलेगी तो तोता उसके परिवार के पास पहुंचा दिया जायेगा।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News