घूमने गए “मिट्ठू मियां” हो गए फुर्र, ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा 10 हजार रुपये का इनाम, शहर में हो रही मुनादी

Damoh News : मिट्ठू, मिट्ठू मियां या फिर तोता आप किसी भी नाम से पुकारें, जब से ये गया है परिवार में सब गम में डूबे हैं , आसपास का माहौल गमगीन है, परिवार के लोग जगह जगह इसकी तलाश कर रहे हैं लेकिन इसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा , परेशान घर वालों ने मिट्ठू को ढूँढकर लाने वाले के लिए 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की है, शहर में मुनादी (एनाउंसमेंट ) भी कराया जा रहा है…

पक्षी प्रेम की अनूठी कहानी 

आपने अभी जो कुछ पढ़ा ये कोई कहानी नहीं है और ना ही किसी फिल्म, नाटक या फिर किसी टीवी सीरियल की स्क्रिप्ट है, ये हकीकत है और जिस परिवार के साथ ये हादसा हुआ ही उसकी पीड़ा वही महसूस कर रहे हैं, ये सत्य है कि प्रेम किसी से भी हो सकता है और फिर पशु पक्षियों से मनुष्य के प्रेम की कई अनूठी कहानियां  देखने और सुनने को मिलती हैं कुछ ऐसा ही इन दिनों दमोह में देखने को मिल रहा है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....