दमोह| गणेश अग्रवाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh District) में अब लगातार एक दिन छोड़ कर कोरोना (Corona)के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है| ऐसे में जहां शहर के लोगों में हड़कंप के हालात हैं, वहीं यदि यह संख्या इसी तरह से बढ़ती रही तो आगामी दिनों में हालात भयावह हो सकते हैं| एक बार फिर दो और पॉजिटिव मिले हैं, जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने की है|
दमोह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां पहले कोरोना मरीजों की संख्या 9 थी, वहीं अब मरीजों की संख्या दो और बढ़कर 11 हो गई है| यह दोनों मरीज पूर्व के एक मरीज के रिश्तेदार बताए गए हैं, जो बाहर से कोरोना संक्रमित होकर आने के बाद परिवार को भी संक्रमित कर रहा है|
हटा विकासखंड के रसीलपुर निवासी इस मरीज के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसके सभी परिजनों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे, तथा सभी को कोविड-19 में भर्ती कराया गया था| वहीं अब दो और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप है. तो अभी और रिपोर्ट का इंतजार है| इस मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर ने मामले की पुष्टि की|