दमोह, गणेश अग्रवाल। जिला प्रशासन (Jila prashasan) ने लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर प्रशासनिक अमले को सक्रिय कर अतिक्रमण (Encroachment) हटाने की मुहिम छेड़ दी है। इस बार दमोह (Damoh) के घंटाघर (Ghantaghar) इलाके से श्री देव जानकी रमण जी बूंदा बहू मंदिर के सामने संचालित दूध, दही, पनीर, चाय की दुकानों को हटाया गया।
शहर के घंटाघर इलाके में मंदिर की दीवार से लगी दुकान वर्षों से यहां पर संचालित है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा पहले भी यहां से दुकानें हटाने के लिए कहा जा चुका है इसके बाद भी दुकानदारों द्वारा कुछ समय मांगा गया था। वह समय निकल जाने के बाद भी दुकाने नहीं हटाई गई तो प्रशासनिक अमले की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने का समय दे दिया और दुकानदार स्वयं अतिक्रमण हटाते नजर आए। अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी दी कि जिसने भी अतिक्रमण किया है वो खुद हटा ले वरना प्रशासन किसी को नहीं छोड़ेगा।