दमोह: ग्रामीण अंचलों को कोरोना मुक्त करने हेतु प्रशासन कर रहा रणनीति पर काम

दमोह

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह (damoh) में  राज्य सरकार के निर्देश के बाद अब जिला प्रशासन (district administration) के द्वारा जिला मुख्यालय के साथ ग्रामीण और कस्बाई इलाकों से कोरोना (corona) के केस कम करने पर ध्यान दिया जाने लगा है। इस लिहाज से अब वहां पर एक नई रणनीति लागू करने के संबंध में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसी सिलसिले में कलेक्टर (collector) एवं जिला मजिस्ट्रेट (district magistrate) ने जबेरा में एक बैठक में शामिल होकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए जिसके लिहाज से काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें… भोपाल- हफ्ते में 2 दिन खुलेंगे पेट्रोल पंप! कलेक्टर ने कहा और सख्ती की जाएगी


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News