बीच बाजार खुद को पुलिसकर्मी बताकर ठगो ने दम्पत्ति को लूटा

इन तीनो अज्ञात आरोपियों ने बड़ी सफाई से सोने के जेवर साफ किये हैं। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Published on -

DAMOH NEWS : दमोह जिले में अपराधियो के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो पुलिस वाले बनकर बीच बाजार लोगो के साथ ठगी कर रहे हैं। ताज़ा मामला दमोह के बस स्टैंड से सामने आया है जहां तीन अज्ञात बदमाशों ने एक दम्पत्ति के साथ बीच बाजार ठगी की है और हौसले देखिए कि तीनों ने खुद को पुलिस वाला बताकर दम्पत्ति को ठगा है।

डर दिखाकर जेवर उतरवाए 

दरअसल गुरुवार दोपहर बाद नरसिहपुर से एक दम्पत्ति दमोह किसी काम से आये हुए थे तभी बस स्टैंड पर उन्हें तीन लोगों ने रोका और खुद को पुलिस वाला बताकर उनके सामान की तलाशी ली और दहशत देकर उनके सोने के जेवर भी उतरवा लिए।

मामला दर्ज 

कोतवाली टीआई आंनद सिह के मुताबिक इन तीनो अज्ञात आरोपियों ने बड़ी सफाई से सोने के जेवर साफ किये हैं। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है शुक्रवार को इस मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News